।। रावण-हनुमान संवाद ।।
ब्रह्मदंड की मूर्छा
नागपाश का बंधन
हनुमत असुरों में घिरे
त्रास हरें रघुनंदन ।
वानर बंधन देखकर
हँसता है दसशीश
पुत्र निधन संताप पर
छुपा रहा है टीस ।
सभा मध्य हनुमत खड़े
देख रहे हुंकार
देव, शनि कर जोड़ते
करते हैं जयकार ।
गिरी दूर विद्युत कहीं
ऐसे रावण बरसा
बता दुष्ट तू कौन है
लगे वानरों जैसा ।
क्यों तूने वह बाग उजाड़ा
किस हट वश असुरों को मारा
राष्ट्र द्रोह का दंड भरेगा
तूने मम सुत है संहारा ।
नहीं मूर्ख तू जानता
रावण का प्रतिशोध
हम असुरों की क्रूरता
चंद्र, रवि को बोध ।
क्षण भर का फ़िर मौन रख
बोले हनुमत वीर
रघुनंदन का दूत मैं
धरो जरा तुम धीर ।
तेरा परिचय जानते
वीर सभी वानर हैं
वालि से संधि करे
तू कैसा कायर है ।
सहस्त्रबाहु का भुजबल
तुझे नहीं क्या याद
कैसी पीड़ा थी सही
बता पते की बात ।
मैंने वो तमिचर हने
लगा रहे जो घात
विटप, तरु को तोड़ना
वानर की है जात ।
वनवासी का दूत तू
आडंबर करता है
मृत्यु निकट है देख भी
जरा नहीं डरता है ।
राम नाम ही सत्य है
राम नाम की आस
राम नाम में बल बड़ा
राम नाम विश्वास ।
शंकर के वरदान पर
तू फूला जाता है
शंकर के जो ईश हैं
समझ नहीं पाता है ।
माया और अभिमान वश
सीता हर लाया है
रघुनंदन की संगिनी
मृत्यु संग लाया है ।
करुणा के वे स्रोत हैं
तजो बैर दसशीश
वैदेही वापस करो
औऱ नवाओ शीश ।
भरे क्षोभ, अभिमान वश
खीझ रहा दसग्रीव
सब मिल मारो दुष्ट को
काटो सठ यह जीव ।
काल क्रोध बन घूमता
खंडित होते काम
रावण की निश्चित गति
भला करें श्रीराम ।।
--विव
The Board of Intermediate Education of Andhra Pradesh (BIEAP) will conduct the Intermediate 1st Year Examination in the months of March and April for the Government of Andhra Pradesh's Public Examinations 2022. Students To visit the official webpage, AP Jr Inter Model Paper 2022 check and download the AP Intermediate 1st Year Exam Question Paper 2022. Intermediate timetable for AP Every year, a large number of students study in the Andhra Pradesh Board Intermediate Education, as announced on the official website. Every year, fresh students apply for admission to the BIEAP.
ReplyDeleteThanks for all your efforts, I believe there are many people who feel like I read this article!
ReplyDeleteI hope you continue to have articles like this to share with everyone!
wordpress
ufa88kh.blogspot
youtube
រ៉ូឡែត កាស៊ីណូអនឡាញ
Betting in your city - Sporting 100
ReplyDeleteBetting 제이티엠허브출장안마 in 토토사이트 your 바카라 city - Sporting 바카라 커뮤니티 100 jancasino.com